Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना वायरस से अमेरिका में एक व्यक्ति की मौत हो गई है मृतक की उम्र कीरब 50 साल बताई जा रही है

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने किसी अज्ञात स्रोत से कोरोना वायरस के संक्रमण का चौथा मामला दर्ज किया है. वाशिंगटन में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उसे इस समय स्नोहोमिश में अलग रखा गया है.


प्रतीकात्मक तस्वीर


वाशिंगटनः कोरोना वायरस से अमेरिका में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह मौत वॉशिंगटन में हुई. मृतक की उम्र कीरब 50 साल बताई जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वाशिंगटन में COVID -19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक अमेरिका में इस तरह की पहली मौत की सूचना है. अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण है. उनकी पहचान की गई है.


कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और अमेरिकी लोग इस रोग से लड़ने को तैयार हैं. हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी मेडिकल सुविधा है. ट्रंप ने कहा, ''बीते 14 दिनों में ईरान की यात्रा पर जाने वाले लोगों को हमने अमेरिका आने पर बैन कर दिया है.''


'अमेरिका में चौथा मामला दर्ज'


वहीं अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने किसी अज्ञात स्रोत से कोरोना वायरस के संक्रमण का चौथा मामला दर्ज किया है. स्थानीय अधिकारियों ने मरीज के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए कहा कि वाशिंगटन स्टेट में हाल में एक नाबालिग लड़का 'संभावित रूप से संक्रमित' पाया गया.


वाशिंगटन में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उसे इस समय स्नोहोमिश में अलग रखा गया है. वह जिस स्कूल में पढ़ता है उसे तीन मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा ओरेगन में प्राधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक वयस्क को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे भी 'संभावित रूप से संक्रमित' बताया जा रहा है.


नमूनों की जांच सकारात्मक आने पर उसे तब तक 'संभावित' माना जाता है जब तक रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र इसकी पुष्टि नहीं कर देता.


'नए मामले दिखाते हैं कि देश संक्रण मौजूद है'


इससे पहले, कैलिफोर्निया स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने बताया था कि एक महिला के किसी अज्ञात स्रोत के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और एक अन्य मामला राज्य के उत्तरी हिस्से में सामने आया है.


सांता क्लारा काउंटी में जनस्वास्थ्य निदेशक सारा कोडी ने कहा, ''नए मामले दर्शाते हैं कि इस संक्रमण की मौजूदगी के सबूत हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह संक्रमण कितना फैला है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ