कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. अब तक इस पर लगाम लगाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां कई देशों को लॉकडाउन किया जा चुका है तो वहीं डॉक्टर्स भी पूरी मेहनत से कोरोना वायरस के चलते पाए गए पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं. कोरोना का असर एक तरफ जहां कई इवेंट्स पर पड़ा तो वहीं खेल के क्षेत्र में भी अब तक तकरीबन सभी इवेंट्स कैसिंल किए जा चुके हैं. अब खबर ये आ रही है कि कोरोना को देखते हुए इस साल होने वाले टोक्यों ओलंपिक्स को भी रद्द किया जा सकता है.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि कोरोनो वायरस की महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को स्थगित किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने सोमवार को माना कि कोविड-19 से खतरे को देखते हुए ओलंपिक को स्थगित करने पर फैसला किया जा सकता है.
आबे ने कहा कि अब इन खेलों का आयोजन करना काफी मुश्किल होता जा रहा है. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए हमें जल्द से जल्द कदम उठाने होंगे. बता दें कि 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों की शुरूआत होने वाली है. इस बीच इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने भी ओलंपिक खेलों को लेकर कहा है कि ऐसी परिस्थितियों में ओलंपिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है.
वहीं आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने खिलाडि़यों को पत्र लिखकर बताया है कि इस फैसले में इतना समय क्यों लग रहा है. उन्होंने लिखा कि, मैं जानता हूं कि इस अभूतपूर्व स्थिति में आपके जेहन में कई सवाल होंगे. मैं जानता हूं कि इस जज्बाती समय में इस तरह का व्यवहारिक रवैया आपको सही नहीं लगेगा.
कोरोना के मामले अब तक पूरी दुनिया में जहां 338,971 हैं तो वहीं इससे अब तक 14,689 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अकेले भारत में इसके 400 से ज्यादा मामले आ चुके हैं जहां 7 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.
0 टिप्पणियाँ