Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्रिकेट लेजेंड इयान चैपल को लगता है कि आपको क्रिकेट खेलने के लिए दर्शकों की जरूरत नहीं होती


 क्रिकेट लेजेंड इयान चैपल को लगता है कि आपको क्रिकेट खेलने के लिए दर्शकों की जरूरत नहीं होती. कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ पहला वनडे बिना दर्शकों के हुआ था जहां ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात दे दिया था. इसके बाद जैसे जैसे कोरोना का कहर बढ़ने लगा पूरी सीरीज को ही रद्द कर दिया गया.


चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ''मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को अच्छे प्रदर्शन के लिए भीड़ की जरूरत नहीं है. करीबी मुकाबलों का रोमांच ही इसए लिए काफी है.''


इयान ने आगे कहा कि, चौकों-छक्कों के बीच एससीजी पर खामोशी छाई हुई थी. ऐसे माहौल में खेल का मजा लेकर अच्छा लगा जहां आप अपने आपको सोचते हुए सुन सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''लगभग सभी क्रिकेट मैचों का रद्द होना पहली बार हुआ है. इससे हम दो विश्व युद्धों वाले बुरे दौर में पहुंच गए लगते हैं.''


चैपल ने कहा कि, उन्होंने कहा कि विश्व युद्ध के चलते 1914 में टेस्ट मैच को निलंबित कर दिया गया था, जो 1920 तक निलंबित ही रहा. वहीं, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान के मैचों का जिक्र किया, जो 1939 से लेकर 1946 तक चला था.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ