Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नवरात्रि के पहले दिन श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण का प्रथम चरण शुरू हो गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे


रामलला ने आज हिन्दू नववर्ष के दिन अपना नया आसन ग्रहण कर लिया है. भवन में आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में चांदी के सिंहासन पर मूर्ति को रखा. साथ ही मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजन हुआ. भगवान के वस्त्र बदले गये और उसके बाद आरती हुई. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.


श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण का प्रथम चरण आज से शुरू हो गया है. इस मौके पर महंत कमलनयन दास, महंत सुरेशदास, महंत दिनेंद्रदास, महंत शशिकांतदास, बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉक्टर अनिल मिश्रा और समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की उपस्तिथि में ग्यारह लाख रुपये का चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने अपने स्वयं के बैंक खाते से भेंट किया.


भगवान रामलला का नया भवन जर्मन और इस्टोनिया पाइन से बना है, मन्दिर की लम्बाई 24 फिट, चौड़ाई 14 फिट और ऊंचाई 19 फिट है. इसके ऊपर 35 इंच का शिखर है. इस लकड़ी की खास बात यह है कि ये लकड़ी सभी मौसम में एक समान रहती है. अब मंदिर निर्माण पूर्ण होने तक रामलला इसी लकड़ी के मंदिर में विराजमान रहेंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ