Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि कोरोना से लड़ने में लगे इन लोगों का सम्मान ठीक उसी तरह होना चाहिए, जैसा कि देश के सैनिकों का होता है


 देश में कोरोना वायरस का ख़तरा रोज़ाना बढ़ता जा रहा है. अबतक क़रीब 130 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. इसे फ़ैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से ज़ोरदार प्रयास तो हो ही रहा है, बीमारी से संक्रमित लोगों की देखभाल करना भी एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि इसमें ख़ुद भी बीमारी के चपेट में आने का ख़तरा होता है. अब ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी लोगों की जमकर तारीफ़ की है जो कोरोना से लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं. इनमें एक तरफ़ एयरपोर्ट पर तैनात डॉक्टर और कर्मचारी के अलावा अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स तो शामिल हैं ही, हवाई जहाजों में काम करने वाले पायलट और एयर होस्टेस और देश भर में साफ़ सफ़ाई में लगे सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं.


सैनिकों की तरह हो सम्मान
मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने इन सभी लोगों की जमकर तारीफ़ की. पीएम ने सभी सांसदों से इस काम में लगे लोगों का अभिनन्दन करने का निर्देश दिया. पीएम ने सांसदों से कहा कि कोरोना से लड़ने में लगे इन लोगों का सम्मान ठीक उसी तरह होना चाहिए, जैसा कि देश के सैनिकों का होता है. उनके मुताबिक़ जैसे सैनिकों को देखकर लोग सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाते हैं, वैसा ही सम्मान इन कर्मचारियों का भी होना चाहिए. मोदी ने सांसदों से कहा कि वो जब भी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर कहीं और ऐसे लोगों को देखें तो उनके पास जाकर उनका अभिनन्दन करें.


सैनिकों के सम्मान की अपील की थी
दरअसल प्रधानमंत्री कई मौकों पर देश के सैनिकों के सम्मान की अपील देशवासियों से कर चुके हैं. अक्टूबर 2016 में नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सबसे अपील की थी कि विदेश में जिस तरह सैनिकों को देखकर लोग खड़े होकर सम्मान में तालियां बजाते हैं, वैसा ही रिवाज भारत में भी शुरू होना चाहिए. इसके अलावा अपने मासिक 'मन की बात' कार्यक्रम में भी पीएम इस बात को दुहरा चुके हैं.


'अगर सबलोग छुट्टी मांग लें तो' ?
प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों पर निशाना साधा जो संसद को बंद करने की मांग कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि अगर ऐसी ही छुट्टी वो लोग भी मांगने लगें जो कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई के मोर्चे में सबसे आगे हैं, तो काम ही नहीं चल पाएगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ