रजनीकांत ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस अपने दूसरे चरण में है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों के अंदर रहें, ताकि इसे तीसरे चरण में प्रवेश करने से रोका जा सके.
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ आह्वान का शनिवार को समर्थन किया और कहा कि हर किसी को घर के अंदर रहना चाहिए. रजनीकांत ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस अपने दूसरे चरण में है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों के अंदर रहें, ताकि इसे तीसरे चरण में प्रवेश करने से रोका जा सके.
रजनीकांत ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘अगर लोग घरों के अंदर रहते हैं तो हम वायरस को तीसरे चरण में प्रवेश करने से रोक सकते हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की है.’’
उल्लेखनीय है कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब भारत में कुल 315 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार शाम तक भारत में कुल 236 कोरोना के मरीज थे लेकिन अगले ही दिन यानी शनिवार को यह बढ़कर 315 हो गए.
इन 315 कोरोना मरीजों में 39 विदेशी मूल के नागरिक हैं. राहत की बात ये है कि इसमें 23 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं इस वायरस से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. ये बीमारी भारत के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं जहां 63 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं केरल में 40, उत्तर प्रदेश में 24, दिल्ली में 26, तेलंगाना में 21, राजस्थान में 17, हरियाणा में 17, पंजाब में 13 और कर्नाटक में 15 मामले सामने आए है. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो पुडुचेरी में 1, लद्दाख में 13, जम्मू कश्मीर में 4 और चंडीगढ़ में 1 मामला सामने आया है.
0 टिप्पणियाँ