भारतीय टीम ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी और यही बात भारतीय टीम में आत्मविश्वास भर रही है. लेकिन खिताबी जंग में टीम इंडिया को जोश के साथ-साथ होश से भी काम लेना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं
महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Ind vs Aus t-20 world cup final ) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच खेला जाना है. ये मैच रविवार को मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम जहां पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम चार बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. यहां तक की ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन भी है. तो ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये फाइनल मुकाबला कतई आसान नहीं रहने वाला है. लेकिन भारतीय टीम ने भी इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो हरमनप्रीत कौर की सेना हौसले भी बुलंद है. भारतीय टीम ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी और यही बात भारतीय टीम में आत्मविश्वास भर रही है. लेकिन खिताबी जंग में टीम इंडिया को जोश के साथ-साथ होश से भी काम लेना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया की उन खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर सकती हैं.
बेथी मूनी (Beth Mooney)
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की इस लेफ्टी बल्लेबाज़ से बच के रहना होगा, क्योंकि ये खिलाड़ी मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर है. हालांकि वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में मूनी का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया मूनी का बल्ला भी रंग में आता गया. मूनी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 5 मैचो में 181 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.35 का रहा है और उन्होंने 2 अर्धशतक बी जड़े हैं. मून का इस टूर्नामेंट का बेस्ट स्कोर नाबाद 81 रन है.
ऐलिसा हेली ( Alyssa Healy)
ऐसिली हेली ऑस्ट्रेलिया की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाती हैं. इस टूर्नामेंट में एलिसा अपने बल्ले से तो कमाल कर ही रही हैं साथ ही साथ वो विकेट के पीछे रहकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभा रही हैं. भारतीय टीम को हेली से बचतक रहना होगा, क्योंकि हेली ने भारत के खिलाफ खेले गए इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में 51 रन की पारी खेली थी. इस वर्ल्ड कप की बात करें तो हेली ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज़ हैं. हेली ने इस वर्ल्ड कप में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 5 मैच में 161 रन बनाए हैं. उनका इस टूर्नामेंट का बेस्ट स्कोर 83 रन हैं जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. वहीं हैली विकेट के पीछे भी कंगारू टीम के लिए कारगर साबित हो रही हैं और उन्होंने अभी तक इस वर्ल्ड कप में 4 बल्लेबाज़ों को स्टंप आउट किया है तो 2 को कैच पकड़कर पवेलियन की राह दिखाई है.
मैग लैनिंग (Meg Lanning)
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग से भी भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. लैनिंग ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में 5 मैच में 116 रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इस बार फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में नाबाद 49 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था. ये पारी लैनिंग की इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी रही और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि उनकी कप्तान की ये पारी फाइनल मुकाबले से पहले आई है, तो ऐसे में खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया की ये कप्तान टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है
मेगन स्कट (M Schutt )
ऑस्ट्रेलिया की ये तेज़ गेंदबाज़ भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है. ये हम इसलिए बोल रहे हैं कि जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट फाइनल की तरफ बढ़ता गया स्कट की गेंदबाज़ी में और धार आती गई और वो बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किलें खड़ी करती रही हैं. इस टूर्नामेंट में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में भारत की पूनय यादव के साथ संयुक्त रुप से पहले नंबर पर हैं. दोनों ने 9-9 विकेट चटकाए हैं. स्कट को भारत के खिलाफ पहले मैच में कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लिया फिर बांग्लादेश-न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 3-3 बल्लेबाज़ों का शिकार किया और फिर सेमीफाइनल मुकाबले में स्कट ने द. अफ्रीका के दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूनिका निभाई.
जे. जोनासन्न ( Jess Jonassen)
ऑस्ट्रेलिया की ये स्पिन गेंदबाज़ भारतीय टीम के लिए फाइनल मुकाबले में दिक्कतें खड़ी कर सकती है. जोनास्नान ने इस टी-20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 7 बल्लेबाज़ों को आउट किया है. खास बात ये है कि इन्होंने भारत के खिलाफ खेले वर्ल्ड कप के हले मैच में 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इसके साथ ही साथ इस फिरकी गेंदबाज़ ने बांग्लादेश को भी 2 झटके दिए थे और अब फाइनल मैच में भी ये गेंदबाज़ अपनी टीम को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.
0 टिप्पणियाँ