Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वकार यूनिस ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट चैंपियनशिप में एक भी मैच नहीं होता है तो फिर टेस्ट चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं है.न


 पाकिस्तान के पूर्व लेजेंड तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा है कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के बीच में अगर एक भी मैच नहीं होता है तो फिर इस चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 9 टीमों को खेलने का मौका मिला है जहां फाइनल मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में टॉप की 2 टीमों के बीच साल 2021 में इंग्लैंड में होगा.


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत और पाकिस्तान के मैच आयोजित करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अहम भूमिका निभानी चाहिए. वकार ने यूट्यूब चैनल-क्रिकेटबाज को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "मुझे पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति अच्छी नहीं है, जहां तक ही दोनों देशों की सरकार के स्तर पर भी स्थिति बेहतर नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि चैम्पियनशिप में इसके लिए आईसीसी को ज्यादा सक्रिया भूमिका निभानी चाहिए."


टेस्ट चैम्पियनशिप के नियमों के अनुसार हर टीम को आठ टीमों में से छह टीमों के खिलाफ खेलना होगा. इसका मतलब है कि दो साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दो टीमें एक-दूसरे के सामने नहीं आएंगी. इस चैम्पियनशिप की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है और इसका फाइनल लॉडर्स में 10 से 14 जून 2021 के बीच खेला जाएगा.


वकार ने कहा, "आईसीसी को इसमें दखल देना चाहिए और कुछ करना चाहिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बिना टेस्ट चैम्पियनशिप का कोई मतलब नहीं है." दोनों टीमों ने 2007 के बाद से द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं खेली है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ