Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने टिक-टॉक ऐप ज्वाइन कर लिया है. इस एप के जरिए डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता फैला रहा है

बता दें कि दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है. इस वायरस के कारण 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस रोग के कारण 86 हजार से ज्यादा लोग पीड़ित हैं.



नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने टिक-टॉक ऐप ज्वाइन कर लिया है. इस एप के जरिए डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता फैला रहा है. डब्ल्यूएचओ ने अपने अकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. इन वीडियो के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के तरीके बताए गए हैं. इसके अलावा कैसे मास्क पहने, कैसे सावधानी बरतें समेत कई तौर तरीके और अन्य उपायों पर चर्चा की गई है.


टीक टॉक पर अकाउंट बनाते ही डब्ल्यूएचओ के 1 लाख से ज़्यादा फालोअर्स व 80,000 लाइक्स हो गए हैं. टिक टॉक पर आने को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा, ''हमलोग टिक टॉक पर आ चुके हैं. हमलोग अब आपको यहां भी विश्वसनीय और समय पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह देते रहेंगे!''


बता दें कि दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है. इस वायरस के कारण 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस रोग के कारण 86 हजार से ज्यादा लोग पीड़ित हैं.


राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) आयोग ने बताया कि सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का असर हुबेई प्रांत में हुआ है. जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस संक्रामक रोग को COVID-19 नाम दिया है.


चीन में इस वायरस के कारण 2,870 मौतें हुईं. इसकी वजह से पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ