दुनिया में कई ऐसी जगह है जो रहस्यमय होने के चलते मशूहर होती है. दक्षिण अमेरिका में एंडीज पर्वत और प्रशांत महासागर के बीच भी एक ऐसा ही देश है जिसे चिली के नाम से जानते हैं. बताया जाता है कि ये एक सुनसान आइलैंड है जहां 900 के करीब रहस्यमय मूर्तियां हैं. जिसके बारे में अनुमान लगाया जाता है कि इनको बनाया गया है, लेकिन क्यों बनाया गया है इसकी किसी को जानकारी नहीं है.
दरअसल इस आइलैंड का नाम ईस्टर आईलैंड है और यहां बनी रहस्यमय मुर्तियों को मोई नाम से जाना जाता है. बताया जाता है कि ये मूर्तियां 100 टन वज़नी और 30-40 फीट लंबी है. इनकी खास बात ये है कि ये सभी दिखने में एक जैसी लगती है.
कहा जाता है कि ये मूर्तियां इतनी मजबूत है कि हथोड़े से मारने पर भी इनपर कुछ खास असर नहीं होगा. इन मूर्तियों को लेकर सबसे हैरान करने वाली जो बात ये है कि जब इस आईलैंड पर किसी इंसान के होने के आज तक सबूत नहीं मिले, ऐसे में सैकड़ों की तादाद में ये मूर्तियां कैसे है?
लोगों का कहना है कि सैकड़ों साल पहले इस आईलैंड पर एलियंस आए थे. जिन्होंने इन मूर्तियों का निर्माण किया है जो इन्हें बीच में ही छोड़ गए. हालांकि ये बस लोगों की बातें है, इनपर किसी भी तरीके कि कोई पुष्टि नहीं हुई है.
कहा जाता है कि साल 1250 से 1500 के बीच रापा नुई कहे जाने वाले लोगों ने इन मूर्तियों को बनाया था जो यहीं ईस्टर आईलैंड पर रहा करते थे. माना जाता है कि पूर्वजों के सम्मान में और उनकी याद में इन मूर्तियों को बनाया गया था. लेकिन पेड़ों की कटाई होने के चलते इस द्वीप पर लोगों का रहना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद वो इन मूर्तियों का काम आधे में ही छोड़कर चले गए थे.
0 टिप्पणियाँ