Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात आर्थिक राहत पैकेज पर मंजूरी दे सकते है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ दोपहर में बैठक करेंगे और माना जा रहा है कि इसमें दूसरे आर्थिक राहत पैकेज पर मंजूरी दे सकते है



आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगी और दोपहर वित्त मंत्रालय के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में वित्त मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना वायरस के कारण देश में पैदा स्थितियों से निपटने के लिए आर्थिक राहत पैकेज की दूसरे चरण का एलान किया जा सकता है.रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक के बाद वित्तीय राहत पैकेज का एलान किया जा सकता है. ये पिछली बार के 1.70 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज से बड़ा पैकेज हो सकता है.


राहत पैकेज को मिल सकती है पीएम की मंजूरी
खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री की प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक का मुख्य एजेंडा देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़े एलान करने पर ही है. कोविड-19 के कारण इंडस्ट्री जिस मुश्किल दौर से गुजर रही है, उसमें सुधार लाने के लिए वित्त मंत्री ने जो आर्थिक राहत पैकेज का खाका तैयार किया है उसे पीएम की मंजूरी मिल सकती है.


आज की बैठक बेहद अहम
बता दें कि वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पहले ही आर्थिक राहत पैकेज का खाका तैयार कर लिया गया था लेकिन पीएम मोदी ने इसमें कुछ संशोधन और बदलाव करने के लिए कहा था जिसके बाद आज ये बैठक बेहद अहम होने वाली है.


2 लाख करोड़ रुपये के करीब हो सकता है राहत पैकेज
एक शीर्ष बिजनेस चैनल के मुताबिक इस बार जो राहत पैकेज होगा वो सरकार की पिछली मदद 1.70 लाख करोड़ रुपये से कहीं बड़ा होगा लेकिन 2 लाख करोड़ रुपये की रकम से कुछ कम हो सकता है.


लॉकडाउन के कारण देश की आर्थिक हालत पर बुरा असर
कोरोना वायरस के कारण देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है और आर्थिक गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर हो रही हैं. इसके चलते उद्योगों, छोटे कारोबारियों, एमएसएमई, इंडस्ट्री पर भारी नकारात्मक असर हो रहा है. इसके चलते उद्योग संगठन सरकार से बड़ी आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आज इन्हीं मांगों को ध्यान में रखते हुए आर्थिक राहत पैकेज के ऊपर पीएम मोदी मुहर लगा सकते हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ