अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि जब से किम के बारे में खबरें आ रही थीं तभी से वे उनकी सलामती के लिए चिंता कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किम के स्वास्थ्य के बारे में नई जानकारी है, ट्रम्प ने कहा,"हाँ, मेरे पास एक बहुत अच्छा विचार है, लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात नहीं कर सकता. मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं."व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ट्रंप ने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि वो ठीक हैं. मुझे नहीं पता कि वो कैसे ये कर रहे हैं. अपेक्षाकृत कम बोल रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि मीडिया शायद भविष्य में किम के बारे में कम बातें करेगा.
बीमारी की अटकलों के बीच किम जोंग उन का संदेश
बीमारी की अटकलों के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का एक संदेश सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया है. इस संदेश में किम जोंग उन ने वॉनसन में रिसॉर्ट बनाने वाले मज़दूरों का शुक्रिया अदा किया है. टीवी रिपोर्ट में स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
बता दें कि किम उत्तर कोरियाई संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर 15 अप्रैल को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे. आखिरी बार किम 11 अप्रैल को पब्लिक में देखे गए थे.उसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगीं. किम का स्वास्थ्य काफी महत्व रखता है क्योंकि विशेषज्ञों को मानना है कि उनका स्वास्थ्य खराब होने से परमाणु संपन्न देश में अस्थिरता पैदा हो जाएगी.
0 टिप्पणियाँ