Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक अब संक्रमण से छींकने पर चार मीटर तक फैल सकता है कोरोना वायरस, जूते से भी फैल सकता है


वॉशिंगटन: अब तक WHO ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तीन फीट की दूरी रखने की सलाह दी थी, लेकिन अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक अब संक्रमण से बचने के लिए कम से कम तेरह फीट यानी करीब चार मीटर की दूरी को जरूरी बताया है.इससे पहले अमेरिका ने ही संक्रमण से बचने के लिए करीब दो मीटर की दूरी को जरूरी बताया था. साथ ही सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने ये भी बताया कि अध्ययन से ये पता चला है कि मेडिकल स्टाफ के जूतों के सोल कोरोना के वाहक का काम करते हैं.एक रिपोर्ट में कहा गया, " आईसीयू मेडिकल स्टाफ के जूते के सोल का पॉजिटिव परीक्षण किया गया.'' ये बात शोधकर्ताओं ने वुहान के हुओशेन्शन अस्पताल में किए गए रिसर्च के बाद लिखी. शोधकर्ताओं का कहना है कि चिकित्सा स्टाफ के जूते के सोल वाहक के रूप में काम कर सकते हैं.वहीं पेइचिंग में सैन्य चिकित्सा विज्ञान अकादमी में एक टीम की ओर से किए गए शोध के आधार पर रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई कि छह फीट की मौजूदा सामाजिक दूरी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए काफी नहीं है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ