दुनियाभर में चल रहे कोरोना वायरस के कहर के बीच भारतीय घरेलू बाजार भी लगातार टूट रहे हैं. करेंसी मार्केट की स्थिति भी खराब है. रुपये में कल सर्वकालिक गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को रुपया 74 पैसे की गिरावट के बाद 76.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ है.
क्यों आई रुपये में एतिहासिक गिरावट
रुपये की गिरावट को देखें तो इसके पीछे अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में इजाफे को बड़ी वजह माना गया है.
कैसे खुला और दिन के कारोबार में कैसा रहा रुपये का प्रदर्शन
घरेलू करेंसी बाजार में कल के कारोबार में रुपया 75.83 प्रति डॉलर पर खुला था और दिन के कारोबार में भी इसमें गिरावट के साथ ही कारोबार होता देखा गया था. मंगलवार को रुपया 75.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
रुपये में कारोबार 10 बजे से 2 बजे तक
आरबीआई ने कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों के कारण करेंसी मार्केट के लिए समय घटा दिया है और इसे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए तय कर दिया है.
शेयर बाजार में कल दिखी गिरावट
कल के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है और सेंसेक्स 173 अंक की गिरावट के बाद 29893 पर बंद हुआ और निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के साथ 8748 पर बंद हुआ है.
0 टिप्पणियाँ