इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने तीन ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल की है. इन तीन ट्रेनों में काशी महाकाल एक्सप्रेस (वाराणसी और इंदौर के बीच) लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस के नाम हैं. इससे पहले राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि तक यानी सिर्फ 14 अप्रैल तक के लिए इन ट्रेनों की बुकिंग रद्द की गई थीआईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों ने 30 अप्रैल तक के लिए इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए बुकिंग कराई थी उन सभी को टिकट के पैसे का पूरा रिफंड दिया जाएगा. अधिकारी ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी होने के चलते ये फैसला लिया गया है ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश में लॉकडाउन को कुछ और दिन के लिए बढ़ाने की बातें चल रही हैं हालांकि सरकार की ओर से अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. जबकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार 14 अप्रैल तक जारी लॉकडाउन को कुछ और दिन बढ़ाने पर विचार कर रही है क्योंकि इस समय तक भी कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में तेजी आती जा रही है मार्च में लाकडाउन की घोषणा के बाद भारतीय रेलवे ने 21 दिनों के लिए मालगाड़ी को छोड़कर सभी ट्रेनों की सेवाएं सस्पेंड कर दी थी. बता दें कि फिलहाल आईआरसीटीसी की तरफ से ही इन तीन ट्रेनों के संचालन को 30 अप्रैल तक रद्द रखने की बात कही गई है. आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस के नाम से देश के दो बेहद बिजी रूट पर निजी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. इनमें दिल्ली से लखनउ और अहमदाबाद से मुंबई का रूट शामिल है. इन दो ट्रेनों के अलावा काशी महाकाल एक्सप्रेस की भी बुकिंग को 31 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
0 टिप्पणियाँ