वॉशिंगटन: कोरोना वायरस कहर बनकर पूरी दुनिया पर इस वक्त टूटा है. पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक दुनियाभर में 1,697,802 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. वहीं इस वायरस से मरने वाले की संख्या एक लाख से उपर चली गई है. अब तक 102,693 लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं.दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई हो गई है. वहीं पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हैं. वहीं न्यूयॉर्क में 172,358 लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि इनमें से 7,844 लोगों की मौत हो गई है.वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन में अमेरिका के वित्तपोषण (फंडिंग) को लेकर अगले सप्ताह घोषणा करेंगे. इससे पहले हाल ही में उन्होंने वित्तपोषण में कटौती की बात कही थी. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि हम उन्हें हर साल लगभग 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर देते हैं. हम इस विषय पर अगले सप्ताह बात करेंगे। मैं इस बारे में बहुत कुछ कहना चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह घोषणा करेंगे.
अमेरिका में तीन हफ्तों में 1.68 करोड़ लोगों की नौकरियां गई
कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद अमेरिका में महज तीन हफ्तों में 1.68 करोड़ अमेरिकी नागरिकों की नौकरी चली गई है. इससे यह जाहिर होता है कि महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को किस कदर घुटनों के बल ला दिया है. इस बीच, दुनिया भर के धार्मिक नेताओं ने बृहस्पतिवार को लोगों से गुड फ्राइडे और ईस्टर अपने-अपने घरों में ही मनाने की अपील की.
0 टिप्पणियाँ