कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में सामने आया था. तब से अबतक चीन में करीब 82,160 मामले सामने आए.
दुनिया में सबसे ज्यादा मौत के मामले में ब्रिटेन पांचवें नंबर पर है. ब्रिटेन में अबतक 84,279 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं.
जानलेवा कोरोना वायरस पिछले कई महीनों से पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. अबतक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 18 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि एक लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत और संक्रमण के मामले दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका से सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि अमेरिका के अकेले शहर न्यूयॉर्क में दो बड़े देशों चीन-UK से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं.वेबसइट वल्डोमीटर के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर में अबतक 189,415 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि पूरे अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 560,433 है. यानी पूरे अमेरिका के लगभग 34 फीसदी मामले अकेले न्यूयॉर्क में हैं. न्यूयॉर्क में अबतक 9,385 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पूरे अमेरिका में 22,115 मौतें हुई हैं. यानी 44 फीसदी मौतें न्यूयॉर्क में हुईं.
चीन का हाल
कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में सामने आया था. तब से अबतक चीन में करीब 82,160 मामले सामने आए और 3341 लोगों की मौत हुई. यानी जिस देश से कोरोना वायरस शुरू हुआ वहां अमेरिका की तुलना में बेहद कम मामले हैं और मौत भी कम हुईं हैं.
ब्रिटेन का हाल
दुनिया में सबसे ज्यादा मौत के मामले में ब्रिटेन पांचवें नंबर पर है. ब्रिटेन में अबतक 84,279 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. जबकि यहां 10,612 लोगों की मौत हुई है.यानी अगर ब्रिटेन के 84,279 संक्रमण के मामले और चीन के 82,160 संक्रमण मामलों की तुलना न्यूयॉर्क शहर के 189,415 संक्रमण मामलों से की जाए तो एक शहर में दो देशों से ज्यादा संक्रमण के मामले हैं.
दुनिया के आंकड़ों पर एक नज़र
वेबसइट वल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,853,155 पहुंच गई है. वहीं, 114,247लोगों की मौत हुई है.अमेरिका के बाद इटली दूसरे नंबर पर महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है, जहां 19,899 लोगों की मौत हुई है. फ्रांस में इस महामारी ने 14,393 लोगों की जान ले ली है. स्पेन में कोविड-19 से 17,209 लोगों की मौत हुई है.
0 टिप्पणियाँ