Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना वायरस के कारण दुनिया में सबसे अधिक मौतें इटली में 15,887 हुईं हैं इसके बाद स्पेन में 12,641 मौतें हुईं और यह दुनिया में दूसरे स्थान पर है


 जानलेवा कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. बड़े-बड़े देश इस वायरस से दहशत में हैं. अबतक पूरी दुनिया में करीब 13 लाख संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि करीब 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दो लाख 62 हजार लोगों ने इस महामारी से जंग जीत ली है. संक्रमित मरीजों के मामले में स्पेन अब इटनी से आगे हो गया है. वहीं, दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में अबतक करीब 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए किन-किन देशों में इस जानलेवा वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है.


यूरोप में स्पेन पहले स्थान पर


स्पेन में सामने आए कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,31646 हो गई है, जो इटली के 128,948 मामलों से ज्यादा है. अब यह कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित यूरोपीय देश बन गया है. आंकड़ों में यूरोप में स्पेन पहले स्थान पर है. कुल मामलों में अमेरिका के बाद यह दुनिया में दूसरे नंबर पर है.


वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिंस युनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक, वर्तमान में कुल 3,36,830 मामलों के साथ अमेरिका सबसे ऊपर है. कोरोना वायरस के कारण दुनिया में सबसे अधिक मौतें इटली में 15,887 हुईं हैं, इसके बाद स्पेन में 12,641 मौतें हुईं और यह दुनिया में दूसरे स्थान पर है.


अमेरिका में साढ़ें 9 हजार से ज्यादा मौतें


अमेरिका में इस जानलेवा वायरस से अबतक 9 हजार 661 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, देश में न्यूयॉर्क राज्य महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अकेले कुल 3,565 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं, 846 और 479 मौतों के साथ क्रमश: न्यूजर्सी और मिशिगन प्रभावित स्टेट की इस सूची में दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं.


जर्मनी में एक लाख से ज्यादा मामले


जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक लाख से अधिक व्यक्तियों के संक्रमित होने की बात सामने आई है. सभी फेडरल स्टेट के नवीनतम आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय मीडिया आउटलेट के मूल्यांकन के अनुसार, देश में अबतक महामारी के चलते कुल 1,584 लोगों की मौत हुई है. पहले दिन के मुकाबले 147 मौतों और कुल 5,600 नए मामलों के साथ कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली


देखें किन देशों में सबसे ज्यादा मामले हैं?



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ