प्रतीकात्मक तस्वीर
लॉकडाउन की वजह से देशभर के ब्लड बैंक खाली होने लगे हैं. कई ऐसी बीमारीयां हैं जिसमें मरीज को खून की आवश्यकता होती है. लेकिन इस लॉकडाउन में किसी ब्लड डोनेट करना थोड़ा मुश्किल था. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ब्लड डोनर्स के लिए ई-पास की शुरुआत की है.
केंद्र सरकार ने ब्लड डोनर्स के लिए रक्त कोष सर्विस के तहत ई-पास जारी कर रही है. जिसके जरिए आप बाहर जाकर किसी भी जरूरतमंद को रक्तदान करके उसकी मदद कर सकते हैं. ये पास उनके लिए है जो सच में रक्तदान करना चाहते हैं. अगर आप ब्लड डोनेट करना चाहते हैं. तो इस पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे करें पास के लिए अप्लाई
- सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाएं. ‘https://www.eraktkosh.in/’
- इसके बाद आपको स्क्रीन के राइट साइड पर डोनेट नाउ लिखा नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
- इसको ओपन करने के बाद इसमें अपनी डिटेल भरें. जैसे नाम, लिंग, ब्लड ग्रुप.
- इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करके आप इस पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
वहीं आज से गृह मंत्रालय ने एक नए आदेश में शुक्रवार को कहा कि सभी संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ दुकान और प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि निगम क्षेत्रों से बाहर वाले इलाके में स्थित बाजार परिसरों की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है लेकिन इन दुकानों में काम कर रहे कर्मचारियों को मास्क पहनने से लेकर सामाजिक दूरी समेत सभी तय दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
0 टिप्पणियाँ