मुंबई: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश एक साथ लड़ रहा है. देश को एक कोने से दूसरे कोने को जोड़ने वाला भारतीय रेलवे इस लड़ाई में बड़ी भूमिका निभा रहा है. कोरोना वायरस के मद्देनजर और लाॅकडाउन के कारण भारतीय रेल ने मेल/एक्सप्रेस और सभी सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया है, लेकिन जीवन उपयोगी वस्तुओं जैसे खाने की चीजें, दवाइयां आदि को देश के विभिन्न इलाकों में भेजने के लिए पार्सल ट्रेन चल रही है.पार्सल ट्रेनों की वजह से अत्यावश्यक सामान एक राज्य से दूसरे राज्य तेजी से पहुंच रहे हैं. रेलवे ट्रैक पर सिर्फ पार्सल ट्रेन चलने से जरूरी सामानों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने में गति मिली है. देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन की अवधी 30 अप्रैल तक कर दी है और पूरी संभावना है कि पीएम मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दें.इस दौरान जीवन उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मध्य रेल लगभग 34 पार्सल ट्रेनें चला रही है जो 14 अप्रैल तक चलेंगी. मध्य रेल मुंबई से हावड़ा, मुंबई से चेन्नई, मुंबई से नागपुर और मुंबई से वाड़ी के लिए प्रतिदिन पार्सल ट्रेनें चला रही है. ये पार्सल ट्रेन आठ अप्रैल से चल रही है और ट्रेनें 14 अप्रैल तक चलेंगी.रेलवे ने इसकी अधिक जानकारी के लिए जरूरी मोबाइल नंबर भी साझा किया है. ये नंबर हैं-
मुंबई-8828119950
भुसावल-7219611950
सहायक वाणिज्य प्रबंधक, माल ढुलाई सेवा, मध्य रेल- 8828110983
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, माल ढुलाई सेवा मध्य रेल- 7972279217
0 टिप्पणियाँ