Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्य प्रदेश:कोरोना महामारी से निपटने के लिए शिवराज सरकार ने 13 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन कर दिया है


 मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस अब बेकाबू हो गया है. लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1310 के पार हो चुकी हैं. वहीं अभी तक कुल 69 मरीजों की मौत हुई है. संक्रमित मरीजों में 37 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं कोरोना महामारी से निपटने के लिए शिवराज सरकार ने 13 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन कर दिया है.इस समिति में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और निर्मला बुच समिति सहित 13 सदस्य को नियुक्त किया गया है. इस समिति के संयोजक अपर मुख्य सचिव लोकसभा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के होंगे.


कौन हैं 13 सदस्य सलाहकार समिति में
1) कैलाश सत्यार्थी
2)निर्मला बुच
3)सरबजीत सिंह
4)रामेंद्र सिंह
5)डॉ.नवल किशोर शुक्ला
6)डॉ.जितेंद्र जामदार अध्यक्ष मध्य प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन 7)डॉ.दीपक शाह
8)डॉ. निशांत खरे
9)डॉ .मुकेश मोड़
10)डॉ. राजेश सेठी
11)डॉ. अभिजीत देशमुख
12) डॉ. एसपी दुबे
13)डॉ. मुकुल तिवारी प्रदेश अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएश


कोरोना का कहर जारी


बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की तादाद 1.5 लाख को पार कर गई है. जानलेवा वायरस कोरोना के कारण अब तक दुनिया भर में 1,54,126 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई.दुनिया भर में संक्रमितों की तादाद 2,248,330 हो गई है. पिछले कई दिनों की तरह ही अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण और मौत के मामले सामने आए हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ