Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MP Shivraj Cabinet Expansion : नरोत्तम मिश्रा, तुसली सिलावट, कमल पटेल, मीना सिंह और गोविंद सिंह राजपूत बने मंत्री


MP Shivraj Cabinet Expansion : भोपाल में राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद राजपूत और मीना सिंह को कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कोरोना वायरस के चलते शपथ ग्रहण में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इसके तुरंत बाद कैबिनेट की बैठक हुई।


कोरोना से निपटने के लिए दो-दो संभाग सौंपे :


बाद में सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पांच मंत्रियों को दो-दो संभागों का प्रभार दिया गया है। सभी मंत्री संभाग आयुक्त, आइजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य अमले से समन्वय करके कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों आदि का सक्रिय सहयोग लेने के साथ जनता से भी फीडबैक लेंगे।


किसे कहां का प्रभार - डॉ.नरोत्तम मिश्रा : भोपाल व उज्जैन - तुलसी सिलावट : इंदौर और सागर - कमल पटेल : जबलपुर व नर्मदापुरम -गोविंद सिंह राजपूत : चंबल व ग्वालियर -मीना सिंह : रीवा एवं शहडोल संभाग


3 मई के बाद फिर हो सकता है विस्तार


3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। क्योंकि कई वरिष्ठ नेताओं को अभी इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शपथ समारोह का आयोजन सादगी से किया गया। कोरोना के चलते शारीरिक दूरी और संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपनाते हुए आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री चौहान की शपथ के 29 दिन बाद उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। भाजपा हाईकमान की हरी झंडी के बाद पांच मंत्रियों को शपथ दिलाने का निर्णय हुआ, इसमें जातीय समीकरण को साधने का प्रयास भी किया गया है। महिला और आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व मीना सिंह, ओबीसी वर्ग से कमल पटेल, अनुसूचित जाति वर्ग से सिलावट और सामान्य वर्ग से नरोत्तम मिश्रा और गोविंद सिंह राजपूत को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ