Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Quikr ने stillopen.in नाम से एक वेबसाइट बनाई नजदीक कौन सा स्टोर खुला है, जानें कैसे करें इस्तेमाल


 कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में हम सिर्फ जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर जा रहे हैं, लेकिन जब हम घर से निकलते हैं तो पता चलता है हमारे आस पास की दुकानें बंद हैं. इससे हमारा समय बर्बाद होता है. वहीं अगर आपको घर बैठे पता चल जाए कि हमारे आस पास कौनसी दुकानें खुली हैं तो इससे हमारा समय बच सकता है. जी हां ऑनलाइन सेलिंग और बाइंग पोर्टल क्विकर ने एक वेबसाइट बनाई है जिससे जरिए आपको घर बैठे पता चल जाएगा कौनसी दुकान खुली है या बंद है.


Quikr ने stillopen.in नाम से ये वेबसाइट बनाई है जो यूजर्स को अपने आस पास की दुकानों के बंद या खुले होने के बारे में अपडेट देगी. stillopen.in आपको निकटतम किराने की दुकानों, अस्पतालों, फार्मेसियों, COVID-19 सेंटर और अन्य दुकानों की पहचान करने में मदद करेगा जिन्हें आवश्यक के रूप में कैटेगराइज किया गया है.


इस वेबसाइट पर जाकर यूजर्स को अपनी लोकेशन फीड करनी होगी. इसके बाद सभी स्टोर, अस्पताल की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. इसके अलावा ये दुकानों, अस्पतालों की दूरी भी बताएगा जिससे आप सबसे नजदीक दुकान पर जाकर सामान खरीद सकेंगे. लिस्ट में से कोई भी स्टोर बंद है, तो आप दूसरों को बताने के लिए साइट पर स्थिति अपडेट कर सकते हैं.


इस वेबसाइट के जरिए यूजर्स दुकानों के सामान के बारे में, हाईजीन के बारे में फीडबैक देकर दूसरों को भी बता सकेंगे. साथ में स्मार्टफोन के जरिए इन दुकानों की फोटो भी भेज सकेंगे.


stillopen.in की सर्विस फिलहाल बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, ग्वालियर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, लखनऊ, कोलकाता, अहमदाबाद, पटना, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, चंडीगढ़, कोयम्बटूर और सिकंदराबाद में उपलब्ध है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ