जहां घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम तो लगातार बढ़ ही रहे हैं वहीं ग्लोबल बाजार में भी सोना 7 साल के उच्च स्तर तक जा पहुंचा है.
नई दिल्लीः वायदा बाजार में सोने के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं. बुधवार को सोने के दाम अपने अब तक के रिकॉर्ड हाई पर दिखे. एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने का जून वायदा 46,785 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर चला गया था. हालांकि आज सोने के दाम में रिकॉर्ड हाई स्तर तो नहीं दिखे पर ये करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.एमसीएक्स पर सोने का 5 जून का वायदा कारोबार का भाव 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 46,716 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी के भाव में भी लगातार तेजी आती दिख रही है.
चांदी के भाव
कल दोपहर में चांदी का मई वायदा 1.12 फीसदी की उछाल के साथ 43,807 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं कल के इंट्राडे कारोबार में चांदी ने 44,584 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपरी स्तर को छुआ था.
आज के चांदी के दाम
चांदी में भी आज तेजी देखी जा रही है और ये उछाल के साथ कारोबार कर रही है. इसका 5 मई का फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट आज 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 44,076 पर कारोबार कर रहा था.
वैश्विक बाजार में सोने के दाम 7 साल के उच्च स्तर पर
ग्लोबल बाजार में सोना 1727.59 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और इसने हाल ही में 1750 डॉलर के ऊपरी स्तर को छुआ था जो कि नवंबर 2012 के बाद इसका सबसे उच्च स्तर है. इस तरह ग्लोबल बाजार में सोने के दाम 7 साल के उच्च स्तर पर जा पहुंचे थे. हालांकि चांदी में थोड़ी गिरावट देखी गई और ये 15.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. सोने और चांदी के अलावा प्लेटिनम के कारोबार में भी तेजी देखी जा रही है.
0 टिप्पणियाँ