Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एक बहुत ही सराहनीय पहल करते हुये सभी के लिये फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा

World Health Organisation ने कोरोना वायरस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात को ठीक से समझाते हुए ऑनलाइन ट्रेनिंग सेसन लांच किए हैं, कोई भी इनमें इनरोल करा सकता है, जिसे कोर्स के खत्म होने पर सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा.



WHO Launches Free Online Course On Coronavirus: पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोना से निपटने के लिये हर छोटी-बड़ी संस्था जोर-शोर से जुटी है. बीमारी से निपटने के अलावा जो बड़ी समस्या सामने आ रही है वो है बीमारी के बारे में और उससे कैसे निपटे के बारे में सही जानकारी न होना. अफवाहों का बाजार भी आजकल काफी गर्म है.


सोशल मीडिया के इस दौर में गलत सूचनाएं इतनी तेजी से पैर पसारती हैं कि उन्हें रोकना नामुमकिन हो जाता है. कई बार तो हेल्थ वर्कर जो कोविड पेशेंट्स के साथ काम कर रहे हैं, उन्हें भी नहीं पता होता कि कुछ छोटी-छोटी सावधानियां कितनी आवश्यक हैं.


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एक बहुत ही सराहनीय पहल करते हुये सभी के लिये फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है, जिसकी मदद से कोराना से जुड़े तमाम पहलुओं में से जिसकी भी जानकारी आप गहराई तक पाना चाहते हैं, उस तथाकथित कोर्स में इनरोल करा सकते हैं. पूरा कोर्स सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद कैंडिडेट को एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. अपने लिये कोर्स का चुनाव करते समय कैंडिडेट अपनी प्राइमरी जरूरत देख सकता है जैसे वो हेल्थ वर्कर है, वॉलेंटियर है, मेडिकल की फील्ड का कोई और कर्मचारी है या एक आम नागरिक या स्टूडेंट है जो गहराई से कुछ तथ्यों का पता लगाना चाहता है. अपनी जरूरत के मुताबिक कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.


कैसे करायें इनरोल –


विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस कोर्स में इनरोल कराने के लिये आपको निम्न स्टेप्स का पालन करना होगा.


सबसे पहले डब्ल्यूएचओ की आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिंक पर जायें - https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019/training/online-training. इसके बाद अपनी पसंद का कोर्स या मॉड्यूल चुनें. वहां कई सारे विकल्प दिये हैं जैसे हैंड हाईजीन, फील्ड डेटा कलेक्शन, चेन्स ऑफ ट्रांसमीशन, कांटेक्ट फॉलो-अप आदि. जिसका भी चुनाव करना है उसके नीचे एक्सेस ट्रेनिंग नाम का टैब दिया होगा, उस पर क्लिक कर दें. एक बार इस बटन को क्लिक करने के बाद इनरोल मी पर क्लिक करें. इसके बाद अपने सभी डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर कर लें. हर कोर्स की समयावधि अलग है लेकिन कोई भी कोर्स एक घंटे से कम का नहीं है. वे कैंडिडेट जो कम से कम 80 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर कर पाते हैं, केवल उन्हें ही कोर्स के एंड में सर्टिफिकेट दिया जायेगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ