वॉशिंगटन: अमेरिका में बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच कोविड-19 संक्रमण के कारण करीब 1,500 लोगों की मौत हो गई जो यह महामारी फैलने के बाद दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटों में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है. ‘जॉन्स हॉप्किन्स’ यूनिवर्सिटी के ट्रैकर ने यह आंकड़ें दिए हैं.
यूनिवर्सिटी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को रात साढ़े आठ बजे से शुक्रवार को उसी समय के बीच 1,480 लोगों की मौत हुई. अमेरिका में इस जानलेवा संक्रामक से अब तक 7,406 लोगों की मौत हो चुकी है.
मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है अमेरिका
बता दें कि दुनिया में 1 लाख 98 हजार 390 लोग संक्रमित है. 59 हजार 159 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो लाख 28 हजार 923 लोग ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा मौते इटली में हुई है जहां 14,681 लोगों की मौत और 119,827 लोग संक्रमित है. दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 11,198 की मौत और 119,199 लोग संक्रमित है. तीसरे नंबर पर अमेरिका है जहां मौत और संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
ट्रम्प और मैक्रों ने पी-5 देशों की बैठक बुलाने पर चर्चा की
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक लड़ाई के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों की एक बैठक बुलाने पर चर्चा की. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पी-5 या पांच स्थायी सदस्य अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और रूस हैं.
दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के विवरण का उल्लेख करते हुये व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प और राष्ट्रपति मैक्रों ने महामारी को हराने और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सहयोग को बढ़ाने के लिए शीघ्र ही पी5 नेताओं की बैठक बुलाने पर चर्चा की.’’
0 टिप्पणियाँ