मां इंसान के लिए भगवान की तरफ से सबसे बड़ा और नायाब तोहफा है. इस बार 10 मई रविवार को भारत समेत दुनिया के कई देश इसे सेलिब्रेट करेंगे. उस दिन लोग अपनी मां के प्यार, त्याग और ममता के आगे सिर झुकाएंगे. मदर्स डे पर हर उम्र के लोग अपनी मां को गिफ्ट और उपहार देकर विश करेंगे. तो अगर आप उस दिन को खास तरीके से मनाना चाहते हैं तो कुछ इस तरह करें.
1. मां के लिए उपहार घर पर ले जाएं. सोना हो या चांदी मां के आगे उनका मूल्य कुछ भी नहीं है. इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए जेवरात गिफ्ट करें.
2. मदर्स डे पर आप अपनी मां को उसका पसंदीदा डिश खिलाने की कोशिश करें. इसके लिए किसी होटल में साथ ले जा सकते हैं.
3. अगर आपकी मां को फिल्म देखना पसंद है तो परिवार के साथ मिलकर सिनेमा हॉल ले जाने का प्लान बनाएं.
4. मदर्स डे को खास बनाने के लिए वीडियो का सहारा लिया जा सकता है. जिसमें मां के साथ बिताए हसीन पलों की सबसे प्यारी याद शामिल हो. उस पल को भावुक करने क लिए आप उनका शुक्रिया अदा कर सकते हैं.
5. एक मां के लिए उसके बच्चों का साथ होना सुखद अनुभूति होता है. लिहाजा बेहतर है उनके साथ समय बिताने की कोशिश करें. उस दिन आप अपनी मां के साथ कहीं घूमने निकल जाएं.
6. अगर आपकी मां का दिल पढ़ने में लगता है तो उनके लिए कोई किताब गिफ्ट करना बेहतर होगा. इसके अलावा अपनी मां के लिए गाना भी गा सकते हैं या कोई कविता लिख सकते हैं. अगर ये नहीं कर सकते तो कम से कम कोई ग्रीटिंग कार्ड ही बना दें.
0 टिप्पणियाँ