ओमान और कुवैत में फंसे 362 भारतीयों को लेकर दो विमान शनिवार रात यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे. भारत अपने ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत कोविड-19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रहा है. ये यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो विमानों से यहां पहुंचे.
इन यात्रियों में आठ नवजात शामिल हैं. कोचीन अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. इन यात्रियों को विशेष टैक्सियों और केएसआरटीसी बसों के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाने से पहले हवाईअड्डे पर ही उनकी कोविड-19 संबंधी जांच होगी. सूत्रों ने बताया कि दोहा से 177 यात्रियों को लेकर एक विमान के रविवार तड़के यहां पहुंचने की संभावना है.
शारजाह से करीब180 भारतीयों को लेकर लखनऊ पहुंचा एयर इंडिया का विमान
वहीं एयर इंडिया की एक उडान से 180 से अधिक भारतीय शनिवार शाम शारजाह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. शारजाह से आया विमान यहां चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर शाम करीब नौ बजे उतरा. एयर इंडिया की उडान संख्या आई एक्स 184 से आए यात्रियों की संख्या करीब 180 है.
हवाई अड्डे के निदेशक ए के शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लखनऊ आने वाली यह पहली उडान है, जिससे विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया है. विमान के यहां पहुंचने पर यात्रियों की हवाई अड्डे पर ही चिकित्सकीय जांच की गयी और उसके बाद उन्हें क्वॉरंटीन सेंटर में भेज दिया गया. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शनिवार यहां पहुंचे यात्रियों को लखनऊ में ही क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया है.
खाड़ी देशों से भारतीयों को लेकर पहला विमान 12 मई को कर्नाटक पहुंचेगा
बता दें कि दुबई से भारतीयों को लेकर पहला विमान 12 मई को मंगलुरु पहुंचेगा. केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने ट्वीट किया है कि पहले यह विमान 14 मई को आना था लेकिन प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) की ओर से लगातार अनुरोध किए जाने के बाद अब यह दो दिन पहले 12 मई को आएगा. गौड़ा ने बताया कि दोहा से बेंगलुरु आने वाले विमान की तारीख भी जल्दी ही घोषित की जाएगी.
सिंगापुर से लौटे 35 भारतीयों को ग्रेटर नोएडा के एक होटल में क्वॉरंटीन में रखा गया
इसके अलावा सिंगापुर से वापस लाए गए 35 भारतीयों को ग्रेटर नोएडा के एक फोर स्टरा होटल में क्वॉरंटीन में रखा गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. ये लोग आठ मई को एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से दिल्ली आए थे. उसके बाद उन्हें गौतम बुद्ध नगर लाया गया जहां डॉक्टरों की टीमें उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगी. जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि हर व्यक्ति से एक कमरे के लिए प्रतिदिन दो हजार रुपए लिए जाएंगे. इस राशि में भोजन और कर शामिल हैं.
0 टिप्पणियाँ