नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन इस बीच कुछ राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या में कमी आई है. खास बात ये है कि ये राज्य वही हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और ओडिशा में टेस्टिंग घटी है.
दिल्ली में 3 जून से 11 जून के बीच कोरोना की एवरेज टेस्टिंग 6540 से गिरकर 5001 पर आ गई. जबकि इस दौरान पॉजिटिव मरीजों संख्या बढ़कर 18.3% से 27.7% हो गई. 16 मई से 28 मई के बीच कोरोना टेस्टिंग की संख्या 6660 से घटकर 4675 हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिल्ली से दोगुनी है और देश में सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में 29 मई से 6 जून के बीच टेस्ट की संख्या 14497 से घटकर 12764 पर पहुंच गई. हालांकि 11 जून तक ये बढ़कर फिर 14236 हो गई. इस वक्त महाराष्ट्र में हर 5 टेस्ट में से एक व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है.
गुजरात देश का चौथा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. इस बीच यहां पर तीन बार टेस्टिंग की संख्या में कमी देखी गई है. 8 से 15 मई के बीच एवरेज कोरोना टेस्ट 5230 से घटकर 3210 पर पहुंच गई. 22 से 30 मई के बीच 6386 से 3959 पर पहुंच गई. 18 से 26 मई के बीच फिर टेस्टिंग की संख्या 5161 से 3576 पर पहुंच गई. जबकि पॉजिटिव रेट (7.5% से 9.7%) लगातार बढ़ रहा है.
मध्य प्रदेश में 18 से 26 मई के बीच एवरेज कोरोना टेस्ट की संख्या घटकर 5161 से 3576 हो गई. ओडिशा में 24 मई को एवरेज कोरोना टेस्ट की संख्या 4659 से घटकर 11 जून को 2798 पर पहुंच गई. जबकि इस दौरान पॉजिटिव रेट 1.6% से 4.6% बढ़ गया. इन राज्यों के अलावा राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में भी कोरोना टेस्ट की संख्या में कमी आई है.
0 टिप्पणियाँ