Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर.सीएम शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर आ रहे हैं मध्य प्रदेश में कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित शहर इंदौर


आज इंदौर के दौरे पर आ रहे हैं CM शिवराज (फाइल फोटो)

इंदौर.सीएम शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित शहर इंदौर के हालात का वो जायज़ा लेने आ रहे हैं. इस दौरान उनका व्यस्त शेड्यूल है. सीएम यहां अफसरों के साथ कोरोना के हालात और उससे निपटने के इंतज़ामों की समीक्षा करेंगे. साथ ही शहीद कोरोना वॉरियर्स के परिवारवालों से मुलाकात का भी उनका कार्यक्रम है.सीएम रात में इंदौर में ही रुकेंगे. वो मंगलवार सुबह भोपाल लौटेंगे. उनकी सुरक्षा में लगाए गए पुलिस स्टाफ और जहां वो रुकेंगे वहां के स्टाफ का कोरोना टेस्ट  किया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर रहेंगे.चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभालने के बाद आज उनका पहला इंदौर दौरा है. कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात के बीच वो यहां का जायज़ा लेने आ रहे हैं. दिनभर उनकी व्यस्त दिनचर्या रहेगी.
ये है शेड्यूल
-सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे इंदौर आएंगे
-दोपहर 12.15 2 बजे तक कलेक्ट्रेट में कोरोना की समीक्षा बैठक


इसी दौरान कोरोना शहीदों के परिवार वालों से मुलाकात
- दोपहर 2:30 से 3 बजे तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण
-दोपहर बाद 3:05 बजे से 3:45 बजे तक आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में शिरकत.
-दोपहर 3:45 से 4:15 बजे तक डॉक्टर्स से मुलाकात
-शाम 4:15 से शाम 5 बजे तक मप्र औद्योगिक विकास केंद्र के कार्यक्रम में शिरकत
-शाम 5 से 5.30 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस.
-शाम 5:35 से 6:20 बजे तक सांवेर के जनप्रतिनिधियों से रेसीडेंसी कोठी में मुलाकात
-मंगलवार 9 जून को सुबह 9 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना
कड़ी सुरक्षा में रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री अपने इस पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े पहरे में रहेंगे. 80 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में लगाए गए हैं. सीएम के काफिले में 30 गाड़ियां शामिल रहेंगी. ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया है कि कहीं उनमें से कोई संक्रमित तो नहीं है.सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सीएम शिवराज रेसीडेंसी कोठी में रात में रुकेंगे इसलिए वहां के पूरे स्टाफ की भी जांच की गयी है. यहां तक कि रेसीडेंसी में खाना बनाने वाले कुक और वेटर का भी कोरोना टेस्ट किया गया है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ