पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से 415 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद संक्रमण के कुल 11,909 मामले हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 534 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 170 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का सर्वाधिक मामला राजधानी में ही है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 3946 हो गई है. राजधानी में अबतक 1548 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है.
विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से 415 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद संक्रमण के कुल 11,909 मामले हो गए हैं. वहीं इस बीमारी से दस और लोगों की जान चली गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया कि सभी दस मृतक पहले से ही मधुमेह, रक्तचाप और गुर्दे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे. इन्हें मिला कर राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 495 हो गई है.
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 5,386 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 534 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. भारत में मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10000 पार कर गयी और केंद्र ने रोजाना परीक्षण क्षमता बढ़ाकर तीन लाख कर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीने में छठवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श शुरू करते हुए जीवन और आजीविका दोनों के महत्व पर बल दिया.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए. जबकि 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई. दुनियाभर में इस बीमारी से अबतक 437,283 लेागों की मौत हुई है और इस लिहाज से भारत आठवें नंबर पर है.
0 टिप्पणियाँ