Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना से जूझ रही दिल्ली पर बीती रात एक और संकट आ गिरा तुगलकाबाद इलाके में आग लगने से 120 झुग्गियां जलकर खाक


File Photo


नई दिल्लीः कोरोना से जूझ रही दिल्ली पर बीती रात एक और संकट आ गिरा. देर रात दिल्ली के दक्षिण पूर्व तुगलकाबाद इलाके की झुग्गी-बस्ती में आग लग गयी. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि झुग्गी-बस्ती में जगह की कमी और आस पास सटे होने के कारण इस घटना में कम से कम 120 झुग्गियां जल कर खाक हो गयी. अधिकारियों का कहना है कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
कहां लगी आग
दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार उन्हें मंगलवार की आधी रात के बाद एक बज कर 30 मिनट पर दक्षिण पूर्व तुगलकाबाद इलाके के वाल्मीकि मोहल्ला में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घटना पर त्वरित संज्ञान लेगे हुए 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के साढ़े तीन बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था.
आग लगने का कारणों का लगाया जा रहा पता
इस हफ्ते यह दूसरा मौका है जब इलाके में आग लगने की घटना हुई है. तुगलकाबाद गांव में इससे पहले लगी भयंकर आग में कम से कम 250 झुग्गियां जल कर खाक हो गयी थी. वहीं मामले में छानबीन कर रही पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है, जल्द ही आग लगने का मुख्य कारण पता लगा लिया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ