कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र सबसे ज्यादा परेशान है. राज्य में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,890 नये मामले सामने आये हैं.
पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से लड़ रहा है. देश में इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को दिसंबर 2020 तक एमडी-एमएस की परीक्षा स्थगित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है क्योंकि फाइनल ईयर के रेज़िडेंट डॉक्टर इस महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
एक आदेश जारी कर सभी परीक्षाओं को पहले ही रद्द कर चुकी है राज्य सरकार
महाराष्ट्र में इसके पहले राज्य सरकार एक आदेश जारी कर सभी परीक्षाओं को पहले ही रद्द कर चुकी है. कुछ परीक्षाओं को छोड़ कक्षा के छात्रों को एग्रीगेट के आधार पर नंबर देकर पास करने का आदेश दिया गया है.
बुधवार को कोविड-19 के 3,890 नये मामले सामने आये
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,890 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,42,900 हो गए. इस वायरस से 208 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,739 हो गई. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के आज 1,144 नए मामले सामने आए. जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 69,625 हो गई. वहीं 38 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 3,962 पहुंच गई.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,434 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जो कि जून में एक दिन में संक्रमण मुक्त होने वाली यह दूसरी बड़ी संख्या है. मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में आज कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमण के कुल 2,199 मामले हो गए हैं.
0 टिप्पणियाँ