Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शाजापुर :70 फुट कुएं में मजदूरों के गिरते ही हड़कंप मच गया और फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया


शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक बड़ी दुर्घटना हो गयी है. यहां एक निर्माणाधीन कुएं में 4 मजदूर गिर गए. कुआं 70 फीट गहरा है. मज़दूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन देर रात तक उसमें कामयाबी नहीं मिल पायी. बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही है. देर रात तक अभियान जारी रहा, लेकिन बाद में अंधेरे और बारिश के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा.
शाजापुर के बिजना खेड़ी गांव में चार मज़दूर कुएं गिर गए हैं. गांव में कुआं खोदा जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ. कुएं की गहराई 70 फुट है. चारों मजदूर यहां निर्माण कार्य में लगे थे. मजदूरों के गिरते ही हड़कंप मच गया और फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.


बारिश-अंधेरे ने रोका काम
खबर मिलते ही कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने मौके और बचाव कार्य का मुआयना किया. करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन मजदूरों को निकालने में कामयाबी नहीं मिल पायी. यहां बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही थी. बारिश और अंधरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा.बुधवार को फिर से बचाव कार्य शुरू हो रहा है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ