भोपाल. मध्य प्रदेश में किसानों को आत्महत्या से रोकने के लिए सरकार नयी बीमा पॉलिसी ला रही है. सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है. इस पॉलिसी से रेग्युलर किसानों के साथ-साथ डिफाल्टर किसानों को भी फायदा मिलेगा. सरकार पुरानी पॉलिसी पर पुनर्विचार करते हुए नई पॉलिसी जल्द तैयार करेगी.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि सरकार बीमा पॉलिसी पर पुनर्विचार कर रही है. नयी बीमा पॉलिसी में डिफाल्टर किसान को भी बीमा का लाभ मिलेगा. ऐसा किसानों को आत्महत्या से रोकने के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा अभी तक रेग्युलर किसानों को ही बीमा पॉलिसी का लाभ मिलता था, लेकिन नयी पॉलिसी बनने से सभी तरह के किसानों को इसका फायदा मिलेगा. इस पॉलिसी से किसान को कभी नुकसान नहीं होगा और उसको एक नई ऊर्जा मिलेगी.
घोटाले का आरोप
कमल पटेल ने बीमा पॉलिसी को लेकर तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बीमा पॉलिसी में घोटाला किया गया था. कमलनाथ सरकार ने किसानों के बीमा का जो रिस्क 100 फ़ीसदी था, उसे घटाकर 75 फीसदी कर दिया. सिर्फ 35 फीसदी रेग्युलर किसान को बीमा मिल रहा था. इसलिए अब शिवराज सरकार नई पॉलिसी तैयार करेगी और इस पॉलिसी के दायरे में सभी तरह के किसान आएंगे चाहें वो रेग्युलर किसान हों या फिर डिफाल्टर किसान. सभी को नई बीमा पॉलिसी में फसल बीमा का फायदा मिलेगा.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कमलनाथ सरकार ने किसानों का अनाज कम खरीदा था. इससे हर जिले के किसानों को नुकसान हुआ था, जबकि अनाज भारत सरकार खरीद रही थी. इसके बावजूद कमलनाथ सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा अब शिवराज सरकार है और हमारी सरकार कोरोना आपदा के बीच भी किसानों की मदद कर रही है. उनके अनाज का एक दाना खरीद रही है.
0 टिप्पणियाँ