सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म और कुछ खास लोगों के प्रभुत्व को लेकर बहस छिड़ गई है. कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को हत्या बताया और इसके लिए बॉलीवुड को जिम्मेदार बताया. इसके बाद विवेक ओबेरॉय, सैफ अली खान, प्रकाश राज ने इसके बारे में कहा. अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धाजंलि देने के बाद इस मामले में हस्तक्षेप किया है.
राम गोपाल वर्मा ने लगातार कई ट्वीट किए और सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह करण जौहर को बताने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि इनसाइडर होने से पहले हर कोई बाहरी होता है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''12 साल इंडस्ट्री में बिताने के बाद, दौलत और शोहरत हासिल करने के बाद अगर सुशांत अपनी जान ले लेते हैं क्योंकि उन्हें बाहरी जैसा फील कराया जाता है तो फिर उन 100 एक्टर्स के सुसाइड को भी ठीक ठहराया जा सकता है जो सुशांत के आसपास भी नहीं पहुंच पाए.'
इसके बाद अगले ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा, ''जो भी हुआ उसके लिए करण जौहर पर आरोप लगाना ये साबित करता है कि लोगों को फिल्म इंडस्ट्री की समझ नहीं है. अगर ये मान भी लिया जाए कि करण को सुशांत से दिक्कत थी तब भी ये उनकी पसंद है कि वो किसके साथ काम करना चाहता है, जैसे हर फिल्ममेकर की पसंद होती है कि वो किस एक्टर के साथ काम करना चाहता है.''
इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि दी और लिखा, 'सुशांत का निधन उतना ही ज्यादा त्रासदी और हैरानी भरा है जितना हॉलीवुड के सुपरस्टार जेम्स डीन और हीथ लेजर की मौत.'
0 टिप्पणियाँ