Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल. राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले में फंसे आरोपी प्यारे मियां की डायरी ने कई राज उगले हैं


भोपाल. राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले में फंसे आरोपी प्यारे मियां की डायरी ने कई राज उगले हैं. इस डायरी में उन बड़े 'मगरमच्छों' का नाम भी शामिल है, जिन्होंने प्यारे मियां से मोटी रकम ली थी. एसआईटी (SIT) ने डायरी से मिले नामों की जांच शुरू कर दी है. उन लोगों की सूची बनाई गई है. अब उनसे डायरी में नोट लेनदेन के बारे में पूछताछ की जाएगी. जांच में पता चला है कि प्रदेश के सबसे बड़े ड्रग्स माफिया में शामिल बाबू के साथ मिलकर प्यारे मियां ने 2015 में गांधी सागर डेम का मछली का ठेका लिया था. इन दोनों के साथ पांच पार्टनर और थे. बाबू जेल में है, लेकिन पूरा हिसाब किताब प्यारे रख रहा था.
फ्लैट से मिली डायरी
मछली ठेके को लेकर पुलिस ने एक डायरी आरोपी के घर से बरामद की है. इस डायरी में प्यारे के मछली ठेके से जुड़ा हिसाब किताब पाया गया. इसके अनुसार, आरोपी मछली ठेके से होने वाली कमाई में से जिले के साथ दूसरे जिले के अधिकारियों को मोटी रकम देता था. यह रकम लाखों में होती थी. पुलिस अब जांच कर रही है कि इस लेनदेन के पीछे कितनी सच्चाई है.


अफसरों की सूची तैयार
प्यारे मियां की डायरी में जिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के नाम दर्ज हैं, उनकी एक सूची एसआईटी ने तैयार कर ली है. डायरी में लिखे नामों के आगे रकम का भी जिक्र है. यह रकम लाखों में बताई जा रही है. यह हर महीने आरोपी प्यारे मियां देता था. उसने बकायदा जितनी राशि अधिकारियों को दी है, उसका जिक्र डायरी में किया है. अब एसआईटी इस बात की पुष्टि कर रही है कि आरोपी ने किस वजह से इतनी मोटी रकम इन आला अधिकारियों को दी है. यह सभी अधिकारी मछली ठेके से जुड़े हुए हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ