बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. साथ ही जया बच्चन, श्वेता नंदा, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया, 'मुझे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल, प्रशासन को सूचना दे रहा है. परिवार और स्टाफ टेस्ट करा रहे हैं, नतीजों का इंतजार है. वे सभी जो पिछले 10 दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए, उनसे गुजारिश है कि वे कृपया जाएं और खुद की जांच कराएं.'
बिग बी ने दुआओं के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया
कोरोना का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन ने रविवार शाम में कहा, ''वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएं अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मुझे , व्यक्त की हैं, मेरा हृदय पूर्वक आभार.''
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''मेरे लिए ये मुमकिन नहीं हो पाएगा कि आपने मेरे, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए जो प्रार्थनाएं की हैं उन पर मैं प्रतिक्रिया दे पाऊं लेकिन मैं हाथ जोड़कर सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि आप सभी के प्यार और मोहब्बत का शुक्रिया.''
अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट, कहा- ऐश्वर्या और आराध्या होंगे होम क्वारंटाइन
अभिषेक बच्चन ने बताया, "मैं और मेरे पिता अस्पताल में ही रहेंगे जब तक डॉक्टर कुछ फैसला नहीं लेते. सभी लोग सावधानी बरते और अपना ख्याल रखें. सभी नियमों का पालन कीजिए." इसके अलावा जूनियर बच्चन ने कहा कि ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटाइन में रहेंगे.
BMC ने अमिताभ बच्चन के चारों बंगले किए सील
बीएमसी ने बताया कि अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी चार बंगलों- जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स को सैनिटाइजेशन बाद सील कर दिया गया है.
0 टिप्पणियाँ