बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक का मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन घर में क्वारंटीन है.
अमिताभ की सेहत से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक उनकी सेहत पहले से स्थिर और बेहतर है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. वहीं, अभिषेक बच्चन की सेहत में भी काफी सुधार है और वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. कहा जा रहा है अभिषेक बच्चन को जल्द डिस्चार्ज किया जा सकता है. हालांकि अमिताभ की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए उन्हें अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है. उन्हें फिलहाल नियंत्रित तरीके से दवाइयां दी जा रहीं हैं और वो अच्छे से रेस्पॉन्ड कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
इन सब के बीच अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी और परिवार की हेल्थ में जानकारी शेयर कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ