Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गोरखपुर मण्डल के कुशीनगर जिले में ससुराल में शौचालय न होने पर कई विवाहिताओं ने घर छोड़ दिया

गोरखपुर. गोरखपुर मण्डल के कुशीनगर जिले में ससुराल में शौचालय न होने पर कई विवाहिताओं ने घर छोड़ दिया. पडरौना ब्लॉक के जगदीशपुर गांव में छह महिलाएं यह बड़ा कदम उठाते हुए अपने मायके चली गयी हैं. उनका गांव निचले इलाके में स्थित है और बारिश के दौरान क्षेत्र में खासा जलभराव हो गया है। साथ ही घर में शौचालय न होने के कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
शादी से पहले रखी थी यह शर्त
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इन सभी विवाहिताओं की शादी दो साल के अंदर ही हुई है. उन्होंने यह शर्त रखी थी कि शादी से पहले ही शौचालय का निर्माण करा लिया जाए, मगर ऐसा नहीं हुआ. इस साल भारी वर्षा के कारण उन्हें शौच के लिए बाहर जाने में बहुत दिक्कतें हो रही थीं, इसीलिये वे अपने-अपने मायके चली गयी हैं.
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि जगदीशपुर गांव स्थित अपनी-अपनी ससुराल में शौचालय न होने के कारण महिलाओं के घर छोड़ने की बात संज्ञान में आयी है. इसके बाद जिला पंचायती राज अधिकारी ने गांव का दौरा किया और उन परिवारों से बात की जिनके यहां शौचालय नहीं है.
शौचालयों का बंदोबस्त किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम सरकारी सूची में था, उनके यहां शौचालय पहले ही बनाये जा चुके हैं. जिनके यहां नहीं बने हैं, उनके लिए शौचालयों का बंदोबस्त किया जा रहा है. गांव में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शुरू हो चुका है. ग्राम प्रधान राम नरेश यादव ने भी कहा कि सूची में नाम न होने के कारण कुछ घरों में शौचालय नहीं बनवाये गए हैं.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ