Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुना जिले के केंट थाना अंतर्गत जगनपुर चक में किसान पर बर्बर तरीके से लाठी बरसाने और उन्हें जहर पीने पर मजबूर

इंदौर संभाग आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन 14 जुलाई 2020 को गुना जिले के केंट थाना अंतर्गत जगनपुर चक में दलित रविदास समाज के किसान दंपत्ति राजकुमार अहिरवार एवं पत्नी सावित्रीबाई पर बर्बर तरीके से लाठी बरसाने और उन्हें जहर पीने पर मजबूर करने वाले प्रशासनिक पुलिसकर्मियों अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा उक्त पीड़ित किसान को ₹5 लाख की सहायता राशि देने बाबत..! आज अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने समस्त समाजजनों के साथ इंदौर संभाग आयुक्त महोदय को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम ज्ञापन दीया...! •विषय मात्र इतना था कि रविदास समाज के किसान ने 2 लाख रुपयों का कर्ज लेकर उक्त सरकारी जमीन पर फसल बोवनी की थी ।। ताकि उसके परिवार का भरण पोषण हो सके और फसल कट जाने के बाद फिर से उक्त जमीन सरकार को लौटा सके... लेकिन सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई पुलिस ने दंपत्ति को समझाने की बजाए |*दलित किसान को बेरहमी से पिटाई की दुखी राजू अहिरवार और सावित्री ने जहरीला पदार्थ खा लिया इस दौरान बच्चे रो रो कर बिलखते रहे राजू ने प्रशासनिक अफसरों से हाथ जोड़कर फसल कटने तक कार्रवाई रोकने का निवेदन किया लेकिन टीम नहीं मानी.... व दम्पति पर आँधाधुन लाठियों से पिटाई करते हुए वीडियो में नज़र आई.. जिसमे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत एफ.आई.आर दर्ज कर सख्त कार्रवाई किए जाने वह तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने हेतु आवेदन किया...!


संभागायुक्त कार्यालय की घेरा बन्दी कर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के साथ रविदास समाज.. वाल्मीकि समाज... धानुक बसोड़ समाज बागरी समाज भी पीडित परिवार के लिए सामने आया. साथ ही.. लता मालवीय जी निर्मला वानखेड़े जी रीटा डागरे जी मुकेश जी केरो


महेश बांगे दिनेश हिरवे जी दिनेश डांगे जी संतोष नागर जी धन्नालाल सोलंकी जी रोहित आंजना जी वीरेंद्र साल्वी जी चिंटू मालवीय जी अशोक पचड़ेरिया जी रघु बलाई जी अजय मालवीय जी संजय मालवीय जी रितेश भनोतिया जी सुभाष चौहान जी दिनेश वर्मा जी राकेश सुनेरिया जी संतोष दतोडिया जी कृष्णा दतोडिया जी आदि समाज के जिम्मेदार लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे...!


* सौजन्य:-अखिल भारतीय बलाई महासंघ इंदौर मध्यप्रदेश


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ