इंदौर. मास्क नहीं लगाने पर नगर निगम ने खुद के ऑफिस में बैठे पिता-पुत्र का भी चालान काट दिया। जवाहर मार्ग पर मुकेरीपुरा में टैक्स कंसल्टेंट ललित शारदा के ऑफिस में निगम की टीम ने 200 रुपए का चालान बनाया। ललित ने बताया ऑफिस में हम पिता और पुत्र ही थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 10 फीट दूर बैठे थे। इसके लिए ही हमने मास्क उतार दिए थे। बावजूद टीम ने हमारी नहीं सुनी और चालान बना दिया।
निगमायुक्त ने इस मामले को लेकर कहा कलेक्टर द्वारा जारी गाइडलाइन में स्पष्ट है कि ऑफिस में लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्हें मास्क लगाने के साथ ही सैनिटाइजर रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।
0 टिप्पणियाँ