इंदौर. पिछले 10 दिन में हत्या की 8, चोरी की 2 और डकैती की एक घटना के बाद शुक्रवार को शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। हथियारों से लैस चार बदमाशों ने परदेसीपुरा चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक में घुसकर स्टाफ को धमकाया और महज दो मिनट में 5.35 लाख लूटकर भाग निकले।
यह घटना भी तब हुई, जब पुलिस ने गुरुवार रात को पूरे शहर में गुंडा पकड़ो अभियान चलाया था और एहतियातन शुक्रवार दोपहर में बैंकों की चैकिंग भी की थी। इस बैंक में ही पुलिस जवान सब चैक करके गए और दो घंटे बाद लूट हो गई।
बदमाश बोला- मोबाइल को हाथ लगाया तो गर्दन उड़ा दूंगा
दो पहर 2.30 बजे 4 नकाबपोश बदमाश भीतर घुसे। एक के हाथ में पिस्टल थी, उसने गार्ड को काबू में किया और ग्राहकों को पिस्टल दिखाकर हाथ ऊंचे करने को कहा। इसके बाद बोला कि किसी ने भी फोन लगाया तो खैर नहीं। एक बदमाश मेरे कैबिन में घुसा। चाकू दिखाकर उसने मुझे कहा- चुपचाप खड़ी रहना, मोबाइल को हाथ लगाया तो गर्दन उड़ा दूंगा। तीसरा बदमाश गेट पर खड़ा हो गया। कुछ मिनटों में हथियार दिखाते हुए बदमाश भाग निकले।
0 टिप्पणियाँ