कोरोना वायरस महामारी का असर तीज-त्यौहार पर पड़ने लगा है. महाराष्ट्र के सबसे मशहूर गणपति मंडलों में शुमार लालबागचा इस बार गणपति उत्सव नहीं मनाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए लालबागचा गणपति मंडल ने बुधवार को ये फैसला लिया.
मंडल के अधिकारियों का कहना है कि गणपति की लंबाई कम नहीं की जा सकती है. अगर छोटी मूर्ति भी लाई जाती है तो बप्पा के दर्शन के लिए भी बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे. ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस साल न ही कोई मूर्ति होगी, न ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा.
गणेश उत्सव में लगाएंगे ब्लड डोनेशन कैंप, करेंगे पुलिसवालों की मदद
लालबागचा मंडल इस बार गणपति उत्सव को आरोग्य उत्सव के तौर पर मनाएगा. इसके तहत ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे. प्लाज्मा थेरेपी को प्रमुखता दी जाएगी. वहीं, कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार की आर्थिक मदद भी की जाएगी.
अधिकारियों का कहना है कि लालबागचा के राजा अपने भक्तों को स्वस्थ देखना चाहते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस साल न कोई मूर्ति होगी, न ही विसर्जन किया जाएगा.
उद्धव ठाकरे ने गणेश उत्सव को लेकर ये आदेश
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मंडलों को आदेश दिया था कि इस साल गणपति उत्सव हर साल की तरह न मनाया जाए, क्योंकि इसमें बड़ी तादाद में लोग जमा होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि गणपति की मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट तक ही रखी जाए.
0 टिप्पणियाँ