Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जवानों के साथ बातचीत करने के लिए लद्दाख में निमू की यात्रा की. वहां उन्होंने सिंधु नदी की पूजा की


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जवानों के साथ बातचीत करने के लिए लद्दाख में निमू की यात्रा की. वहां उन्होंने सिंधु नदी की पूजा की. पीएम ने रीती रिवाज के साथ नदी में फूल, जल, नारियल और नैवेद्य अर्पित किए. वहां मौजूद पंडितों ने सिंधु नदी की विधिवत पूजा कराई.



हर साल सिंधु दर्शन महोत्सव का आयोजन भी होता है. पर इस बार कोरोना काल के चलते महोत्सव को स्थगित कर दिया गया. अब इसे अगले साल आयोजित किया जाएगा.



सिंधु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है. यह जांस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है. प्रधानमंत्री ने वहां भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और बाद में थल सेना,वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ बातचीत की.



सिंधु नदी के किनारे बसी इस अग्रिम चौकी पर पीएम मोदी को नक्शे पर सीमा पर तमाम पोस्ट और सैनिकों की तैनाती की विस्तार से जानकारी दी गयी. चीन और पाकिस्तान की तरफ से तैनात सैनिकों और हवाई पट्टियों, ज़मीनी और हवाई ताकत के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया.यहां पीएम मोदी ने सेना, एयरफ़ोर्स और ITBP के जवानों को संबोधित किया.



जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी वीरता और शौर्य को पूरा देश सलाम कर रहा है. आपकी वीरता गाथाएं चारो तरफ गूंज रही हैं. उन्होंने कहा ये धरती वीर भोग्या है, वीरों के लिए है. पीएम ने कहा कि हमारा संकल्प हिमालय जितना ऊंचा है. आपका सामर्थ्य आपकी आंखों में नजर आता है.



पीएम मोदी नीमू से लेह पहुंचे और हॉल ऑफ फेम का दौरा किया, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने वॉर हीरोज़ के सर्वोच्च बलिदान और वीरता की कहानियां पीएम को बताई गई, लेह में सेना अस्पताल में घायल जवानों से मिले.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ