आज से वैष्णो देवी यात्रा शुरू हो गई है. सरकार की ओर से कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. मगर अनलॉक होने के बाद भी यात्रा वाले क्षेत्र कटरा के होटल-रेस्टोरेंट चाय और अन्य खाने-पीने की दुकानें बंद हैं. ऐसे में अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं तो कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखें, ताकि आपकी यात्रा बिना किसी रुकावट के जारी रहे और कोई परेशानी न हो.
अगर आप भी मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं, तो इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही करवा लें. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भक्तों की भीड़ रजिस्ट्रेशन काउंटर पर इकट्ठी न हो इसलिए प्रशासन की ओर से इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही करवाया जा रहा है. प्रदेश के बाहर से आने वाले भक्तों को टेस्ट करवाकर आना पड़ेगा.
अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं तो अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कर लें. कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर खासतौर पर इस यात्रा में बाहर से शामिल होने वाले भक्तों के लिए जरूरी किया गया है. इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि इसमें बच्चे शामिल न हों. वहीं 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी इस यात्रा में शामिल न होने की सलाह दी गई है.
वैसे तो इस यात्रा में जगह-जगह भक्तों को फ्री लंगर की सुविधा दी जाएगी. मगर क्योंकि इस जगह के होटल-ढाबे बंद हैं इसलिए आप अपने लिए खाने-पीने का सामान साथ लेकर चलें. इससे अगर लंगर में देरी भी हुई तो आप अपनी भूख के मुताबिक भोजन कर सकते हैं.
क्योंकि इस क्षेत्र में अभी ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है, इसलिए आप पहले से ही जम्मू से टैक्सी के जरिये कटरा जाने के लिए टैक्सी बुक करवा लें और वापसी के लिए भी इसका प्रबंध पहले से ही कर लें, तो आप असुविधा से बच जाएंगे.
0 टिप्पणियाँ