Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आरा:कवरेज कर घर लौट रहे पत्रकार नीरज त्रिपाठी को आपसी विवाद में गोली मार दी

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पत्रकार नीरज त्रिपाठी के भाईयों का विवाद गांव के कुछ लोगों के साथ है. आपसी विवाद को लेकर ही पत्रकार को गोली मारी गई है.



आरा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच जिले में मंगलवार को अपराधियों ने शहजादी माता मंदिर के पास बेलौटी गांव में खबर की कवरेज कर घर लौट रहे 25 वर्षीय पत्रकार नीरज त्रिपाठी को आपसी विवाद में गोली मार दी. गोली लगने की वजह से नीरज गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ऐसे में उन्हें आनन-फानन इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की है.


पत्रकार के परिजनों ने बताया कि नीरज उर्फ विक्की त्रिपाठी खबर की कवरेज कर घर लौट रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली नीरज के पैर में लगी है. मिली जानकारी अनुसार जख्मी पत्रकार नीरज त्रिपाठी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं और एक निजी चैनल में पत्रकार हैं.


घटना के संबंध में भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पत्रकार नीरज त्रिपाठी के भाई पंकज त्रिपाठी और सरोज त्रिपाठी का विवाद गांव के कुछ लोगों के साथ है. 2019 के नवंबर में नागा तिवारी के परिवार में किसी को गोली लगी थी. जिसमें यह लोग अभियुक्त हैं.


उन्होंने कहा कि गांव में आपसी विवाद को लेकर ही पत्रकार को गोली मारी गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पत्रकार की हालत ठीक बताई जा रही है.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ