Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारत रत्न और देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं है 16 अगस्त 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली


भारत रत्न और देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं है. 16 अगस्त 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. लेकिन उनकी कुछ यादें आज भी देश के हर नागरिक के जेहन में मौजूद हैं. लोगों के जेहन में ये बात भी आती है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी शादी क्यों नहीं की. लेकिन उनकी तो एक बेटी भी है. उनकी दत्तक बेटी का नाम नमिता भट्टाचार्य है. अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनकी बेटी नमिता भट्टाचार्य ने ही दी थी.


हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी ने शादी क्यों नहीं की? इसका सही जवाब किसी को नहीं पता. ऐसा नहीं है कि शादी से संबंधित उनसे सवाल नहीं पूछे गए. कई मौकों पर उनसे वजह पूछी भी गई, तो वह कभी परेशान नहीं होते थे. एक बार सदन में विपक्ष के हमलों के बीच अविवाहित रहने के बारे में वाजपेयी ने कहा, 'मैं अविवाहित जरूर हूं, लेकिन कुंवारा नहीं.'


अन्य मौकों पर भी उनसे ऐसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने बहुत ही शालीनता से जवाब दिए. एक बार तो उन्होंने कहा कि 'व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं हो पाया.' ये कहकर मुस्कुरा देते थे. कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के लिए आजीवन अविवाहित रहने का फैसला लिया था.


कहा जाता है कि ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में अटल बिहारी वाजपेयी की एक महिला मित्र थी. उनका नाम राजकुमारी कौल था. कॉलेज की पढ़ाई के बाद वाजपेयी राजनीति में आ गए. वहीं कौल के पिता ने उनकी शादी प्रोफेसर ब्रिज नारायण कौल से कर दी. 2014 में राजकुमारी कौल की मौत हो गई. कहा जाता है कि कौल अपने आखिरी समय तक वाजपेयी के साथ अपनी दोस्ती निभायी.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ