Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Google अपने दो नए मोबाइल फोंस को 30 सितम्बर को लॉन्च कर सकता है


Google ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन Pixel 4a को लॉन्च करते हुए जानकारी दी थी की जल्द ही वो अपने दो नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगा. अब जानकारी मिली है कि Google अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स Pixel 4a 5G और Pixel 5 5G स्मार्टफोंस को 30 सितंबर को लॉन्च कर सकता है.


टिप्स्टर जॉन प्रोसेर के अनुसार Google 30 सितंबर को Pixel 5 5G स्मार्टफोन और Pixel 4a 5G लॉन्च करेगा. अपने ट्वीट में जॉन प्रोसेर ने कहा कि Google Pixel 5 5G के ब्लैक वैरिएंट के साथ ब्लैक एंड ग्रीन वैरिएंट को लॉन्च करेगा. पता चला है कि इन दोनों स्मार्टफोंस को 9 अलग अलग देशों में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं कंपनी ने अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है.


Google Pixel 5 फीचर्स


जहां तक ​​फीचर्स की बात की जाए तो Google Pixel 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच डिस्प्ले दिया गया है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर पर काम करता है. जो 8 जीबी रैम के साथ बाजार में आ सकता है. आगामी प्रीमियम बजट स्मार्टफोन की कीमत $ 699 (52,507) होने की उम्मीद है. जो पिछले साल के Pixel 4 स्मार्टफोन के लॉन्च मूल्य से $ 100 कम है. Pixel 5 स्मार्टफोन की बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स पर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.


OnePlus 8 से होगा मुकाबला


OnePlus 8 में 6.55 इंच का फुल HD+ फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले दिया है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले पर 3D Corning गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी मिलती है. OnePlus 8 का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. यह Slim और Sleek होने के साथ Curved डिजाइन के साथ आता है.


OnePlus 8 में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें एक 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. 8 GB RAM +128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ