Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्य प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,142 नए मामलेआए हैं राज्य में संक्रमितों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गई है


भोपाल: मध्य प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी का दौर जारी रहा. बीते एक दिन में यहां कोरोना के 1142 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में अब तक कोरोना से 1171 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अच्छी खबर यह रही कि राज्य में अब तक 37 हजार 540 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं.


राज्य में बीते एक दिन में कोरोना से 12 मरीज़ों की हुई मौत


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 1142 की बढ़ोत्तरी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 49 हजार 493 हो गई है. बीते एक दिन में यहां सबसे ज्यादा केस इंदौर में देखने को मिले. गुरुवार को शहर में 189 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं भोपाल में 162 मरीज मिले हैं और कुल संख्या 8,848 हो गई है.


राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत होने से यह संख्या 1171 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही 37 हजार 540 मरीज स्वस्थ होकर घरों को पहुंच चुके हैं. वर्तमान में यहां कोरोना के 10 हजार 782 एक्टिव केस हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ